उदयपुर। सुरक्षा मार्शल आर्ट एकेडमी के निदेशक संजू सिंह नेपाल के काठमांडू में आयोजित होने वाली एशियाई करातेे फेडरेशन रेफरी और कोच सेमिनार की परीक्षा में भाग लेने नेपाल जायेंगे।
उन्हांेने बताया कि उक्त परीक्षा चेम्पियनशीप कैडेट, जूनियर,अन्डर-21 और सीनियर) और एशियाई करातेे फेडरेशन रेफरी और कोच सेमिनार-2023 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक नेपाल में ंआयोजित होगी।
एशियाई करातेे फेडरेशन रेफरी और कोच सेमिनार की परीक्षा नेपाल में, संजूसिंह लेंगे भाग
