दिल्लीपब्लिक स्कूल, उदयपुर में दिनांक 11 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय “संगम : मॉडलयूनाइटेड नेशंस- 2025” का समापन समारोह भव्यता और हर्षोल्लास केसाथ सम्पन्न हुआ। इस समारोह में उदयपुर के राजघराने की महारानी साहिबा श्रीमतीनिवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ ऑफ उदयपुर मुख्य अतिथि थीं। शाला प्रबंधन के प्रो वाइसचेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत- अभिनंदन किया। शाला प्रबंधन कीसदस्या श्रीमती आशिता अग्रवाल एवं श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथिका परिचय करवाते हुए उनकी उपस्थिति पर आभार प्रकट किया।तीनदिवसीय विशेष सम्मेलन में उदयपुर शहर तथा शहर के बाहर से 45विद्यालयों से आए हुए 265 से अधिक विद्यार्थियों ने अमेरिका, रशिया, यूरोप, अफ्रीकातथा मिडल ईस्ट के देशों के प्रतिनिधिमंडल के रूप में भाग लेते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ की जनरल असेंबली, यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन्स राइट्स कमीशन, यूनाइटेडनेशंस कमिशन ऑन द स्टेट्स ऑफ़ वीमेन,कंटीन्यूअस क्राइसिस कमिटी, इंटरनेशनलप्रेस के प्रतिनिधि के रूप में अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। साथही लोकसभा की कार्य-प्रणाली को भी विद्यार्थियों ने कुशलतापूर्वक प्रदर्शित किया।इस प्रकार की परिचर्चाओं से छात्रों में वैश्विक स्तर पर घटित होने वाली घटनाओं केप्रति जागरूकता तथा विभिन्न ज्वलंत विषयों पर वैचारिक क्षमता, वाक्व लेखन कौशल का विकास होता है। मुख्यअतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ऐसी गतिविधियाँविद्यार्थी को आत्मविश्वासी बनाती हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं।प्राचार्य संजय नरवरिया ने कहा कि एम यू एन के सफलतापूर्वक आयोजन पर हमेंप्रसन्नता हो रही है और इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियोंकी सशक्त व कर्मठ टीम को जाता है, जिन्होंने अथक परिश्रम से इसे सफल बनाने केहर संभव प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष यह आयोजन राज्य स्तर पर आयोजितकिया जाएगा, जिसमें पूरे राज्य के विद्यालयों से प्रतिभागियों कोआमंत्रित किया जाएगा एवं यही छात्र भविष्य में विश्व पटल पर अपनीएक अमिट छाप छोड़ेंगे एवं अपने नेतृत्व कौशल को दिखाएंगे।इसअवसर पर उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने प्रतिभागियों उत्साह देखते हुए कहा कि यदि आपजीवन में प्रत्येक कार्य उत्साहपूर्ण तरीके से करेंगें तो आप एक सफल भविष्य कानिर्माण सहजता से कर सकेंगे।यंगगैजेट के सदस्यों तथा शताधिक एम यू एन का अनुभव रखने वाले दिल्ली, मुंबई व जयपुरसे आए हुए प्रशिक्षित समन्वयक व संचालक सदस्यों के सहयोग से यह सम्मेलन अत्यंतलाभकारी व प्रेरणादायक रहा। मृगावन नामक संस्था के को फाउंडर मानव माधवानी ने समस्त प्रतिभागियों के साथ पब्लिकस्पीकिंग के गुर साझा किए। समारोहमें विभिन्न विद्यालयों से आए हुए बच्चों को नृत्य,संगीत व आर्केस्ट्रा कीसंगीतमय प्रस्तुति हेतु मंच प्रदान किया गया। इस अवसर पर एम यू एन की विभिन्न कमेटीमें श्रेष्ठ व प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वपुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रोवाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन विद्यार्थियोंको देश-विदेश के घटनाक्रम से अवगत कराते हुए उनका व्यक्तित्व विकास करने में अहमभूमिका निभाते हैं एवं एक बेहतर विश्व की संकल्पना को साकारकरेंगे।समारोहके अंत में इरा राजपूत और मलय इंद्रावत ने आभार ज्ञापित किया।
डी पी एस,उदयपुर में “संगम : मॉडलयूनाइटेड नेशंस- 2025” का भव्य समापन
