उदयपुर। नए बनाए सलूम्बर जिले के जयसमंद क्षेत्र में अवैध रूप से स्टॉक कर रखी करीब दो दर्जन से ज्यादा डंपर रेती जब्त की। पुलिस के अनुसार जयसमंद क्षेत्र में रेत खदान क्षेत्रों में अवैध रूप से रेती के भंडारण किए जाने की मुखबीर की सूचना पर सलूम्बर थाना पुलिस और जयसमंद पुलिस चौकी के दस्ते ने रविवार को मौके पर दबिश दी जहां रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से स्टॉक कर रखी दो दर्जन से ज्यादा डंपर रेती जब्त करने की कार्रवाई कर इस संबंध में खान विभाग को सूचित किया।
दो दर्जन से ज्यादा डंपर स्टॉक कर रखी रेती जब्त
