भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की तैयारी के लिए समाजजन की बैठक

उदयपुर, उपनगरीय परिक्षैत्र में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में अग्रणी एवं अपने संगठनात्मक भावना को चरितार्थ करने वाला जैन संघ श्री वर्धमान जैन श्रावक समिति, से.नं. 3, द्वारा अपने वरिष्ठजन, युवा एवं सभी संचालित जैन संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्री की विशाल बैठक आगामी 10 अप्रैल को भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक को उत्साह पूर्वक मनाये जाने हेतु आयोजित की गयी। बैठक श्रीसंघ अध्यक्ष श्री आनंदी लाल बम्बोरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, श्रीसंघ अध्यक्ष आनंदी लाल बम्बोरिया ने पधारे हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए महावीर जन्म कल्याणक को भव्य रूप से मनाये जाने का आह्वान किया एवं सभी के सहयोग की अपील की इस अवसर पर उपनगरीय क्षैत्र हिरण मंगरी में सकल जैन समाज का स्वामी वात्सल्य एवं प्रभात फेरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी, श्रीसंघ सचिव संजय अलावत ने इस अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को विस्तार से बताते हुए प्रत्येक कार्य के लिए अलग अलग समितियों का गठन किया, से.नं. 3 का दिनांक 8 अप्रैल को सायं बालक बालिकाओं को पारितोषिक वितरण का आयोजन किये जाने एवं 10 अप्रैल को से.नं. 3 की प्रातः 6.30 बजे से भव्य प्रभात फेरी जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर निर्धारित मार्ग से होकर आयोजन किये जाने की पुर्ण रूप रेखा प्रस्तुत की। इस बैठक में उपस्थित परामर्श मंडल, श्रीसंघ की सम्पूर्ण कार्यकारिणी, चन्दन बाला महिला मंडल, पुष्प बहु मंडल, महावीर नवयुवक मंडल, मुर्ति पुजक संघ, श्री महावीर मित्र मंडल, श्री शान्तिनाथ सौशल समिति, श्री महावीर जैन सोसाइटी, श्री अरिहंत मित्र मंडल, श्री आदेश्वर मित्र मंडल, आदि ने भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक को सफल एवं भव्य बनाने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया, श्रीसंघ के उपाध्यक्ष सोहन लाल भानावत एवं धर्म प्रचार मंत्री विनोद कदमालिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए समाज के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता के लिए प्रदान की गयी सहमति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!