उदयपुर, 26 जुलाई। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल वन्यजीव अभयारण्य सज्जनगढ़ व जैविक उद्यान मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शुक्रवार 28 जुलाई को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे।
उप वन संरक्षक अरूण कुमार डी. ने बताया कि सज्जनगढ़ महल परिसर में बनी मजार पर जायरिन का जियारत हेतु पैदल आते है, इसके चलते व्यवस्था बनाये रखने के कारण यहां शुक्रवार को पर्यटकों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा।
पंचायती राज उपचुनाव कार्यक्रम घोषित
जिले में एक सरपंच और 4 वार्ड पंच पद के लिए होंगे उपचुनाव
उदयपुर, 26 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं में 31 मई 2023 तक रिक्त हुए पदों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि इस उपचुनाव कार्यक्रम के तहत जिले में एक सरपंच और 4 वार्ड पंच पद के लिए उपचुनाव होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति बड़गांव की ग्राम पंचायत लोसिंग में सरपंच (सामान्य) ग्राम पंचायत बड़गांव की वार्ड संख्या 1 में वार्ड पंच (सामान्य), पंचायत समिति भींडर की ग्राम पंचायत पीथलपुरा में वार्ड संख्या 2 में वार्ड पंच (सामान्य) पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत कालीघाटी के वार्ड संख्या 2 में वार्ड पंच (अजजा महिला) तथा पंचायत समिति झाड़ोल की माकड़ादेव ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 3 में वार्ड पंच अजजा महिला के रिक्त पद के लिए उपचुनाव होंगा।
यह रहेगा कार्यक्रम :
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बुनकर ने बताया कि सरपंच-पंच के लिए निर्धारित उपचुनाव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 4 अगस्त को लोक नोटिस जारी किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र रविवार 13 अगस्त को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रस्तुत किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा सोमवार 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से होगी व 14 अगस्त की अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। नाम वापसी के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान रविवार 20 अगस्त को सुबह 8 से 5 तक होंगा तथा मतगणना पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात होगी।
लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आज
उदयपुर, 26 जुलाई। इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना का लाभार्थी संवाद कार्यक्रम गुरूवार 27 जुलाई को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से संवाद भी करेंगे।
जिला रसद अधिकारी नरेश बुनकर ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यक्रम दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच नगर निगम परिसर में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी का हस्तांतरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहेंगे।
नवोदय विद्यालय मावली में संभाग स्तरीय योगा एवं शतरंज प्रतियोगिता शुरू
उदयपुर, 26 जुलाई। जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में संभाग स्तरीय योगा एवं शतरंज प्रतियोगिता (छात्रा) का शुभारंभ बुधवार को मावली थानाधिकारी आईपीएस प्रशांत किरण के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को ईमानदारी व खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि योग विशेषज्ञ सतीश कुमार व राजेन्द्र साहू रहे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महबूब अली एवं कार्यालय अधीक्षक डी.पी. जोशी ने अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। अतिथियों ने ध्वजारोहण किया व प्रतियोगिता में बाहर से तीनों संकुलों के 59 छात्राओं ने अपने संकुल के ध्वज के साथ मार्च पास्ट किया। प्राचार्य के द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय समिति पूरे भारत वर्ष में आठ संभागों में विभाजित है, जयपुर संभाग में तीन राज्य राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली आते है। जयपुर संभाग के तीन संकुलों के द्वारा अप्रैल माह में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित 59 प्रतिभागियों की संभाग स्तरीय योगा एवं शतरंज प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षक श्रीमती सुनीता मंगकोई व गजे सिंह के निर्देशन में खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में योगा में चयनित प्रतिभागी चंडीगढ़ एवं शतरंज में चयनित प्रतिभागियों को भोपाल में खेलने हेतु आगे भेजा जाएगा। अन्त में आभार उप प्राचार्या रंजना चौधरी ने जताया।