सागवाड़ा पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग भी डिटेन, परीक्षा देकर लौट रहीं छात्राओं का पीछा कर की अश्लील हरकतें, पावर बाइक भी जब्त

डूंगरपुर, 9 जुलाई। परीक्षा देकर लौट रही कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले एक युवक को सागवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं उसका साथ दे रहे एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पावर बाइक भी जब्त कर ली है। सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि 6 जुलाई को पाडवा निवासी 21 वर्षीय दीपिका पाटीदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपनी सहेलियों रोशनी और दिशा के साथ स्कूटी से सागवाड़ा के एक निजी कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों छात्राएं शाम करीब 5 बजे घर लौट रही थीं।रास्ते में माविता हनुमान मंदिर के पास पावर बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका पीछा किया और अश्लील हरकतें करने लगे। छात्राओं द्वारा विरोध करने पर युवक और उग्र हो गए। इसके बावजूद तीनों लड़कियों ने साहस दिखाते हुए स्कूटी पादरा पेट्रोल पंप तक पहुंचाई, जहां आरोपियों ने दोबारा आकर गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने छात्राओं को जबरन छूने और हाथ खींचने की कोशिश की, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों और छात्राओं के प्रतिरोध के चलते भाग निकले। इसके बाद पीड़ित छात्राओं ने परिजनों को जानकारी दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए टोपिया गांव (आसपुर थाना क्षेत्र) निवासी भूपेंद्र उर्फ भूपेश पुत्र जगदीश डामोर (25) को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ मौजूद एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!