सांप्रदायिक सौहार्द से ही देश में विकास संभव-साध्वी त्रिशला कुमारी

उदयपुर,,3 अक्टूबर, अणुव्रत समिति उदयपुर द्वारा अनुव्रत विश्व भारती नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तीसरे दिन सांप्रदायिक सौहार्द दिवस महाप्रज्ञ विहार भुवाना के महिला प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में साध्वी त्रिशला कुमारी के सानिध्य में मनाया गया

 समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन ने बताया कि अनुव्रत  समिति उदयपुर द्वारा सात दिवसीय अनुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तीसरे दिन भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार महिला प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर के सभागार में सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाया गया
,इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए साध्वी त्रिशला कुमारी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के बिना कोई सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास देश में असंभव. सभी धर्म के बंधु आपस में प्रेम,भाईचारा से रहे सभी धर्म का आदर करें तभी सांप्रदायिक सौहार्द दिवस मनाना सार्थक होगा.
 इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने अणुव्रत उद्बोधन दिवस का महत्व बताते हुए सभी का स्वागत किया, धन्यवाद दिया महामंत्री लक्ष्मी कोठारी ने, कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन ने किया.
 इस अवसर पर मनोज लोढा, डॉक्टर अल्पना बोहरा अशोक चोरडिया, भगवती सुराणा,भगवती लाल मैडतवाल,  डॉक्टर रणवीर सिंह नैनावटी, रमेश सिंघवी नीता खोखावत, हेमा नागोरी बसंत कंठालिया कंचन मादावत, श्रीदेवी दोषी आदि कई सदस्य  उपस्थित थे
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!