सेवा मन्दिर द्वारा ग्रामीण महिला दिवस का आयोजन

(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, सेवा मंदिर के तत्वावधान में खेरवाड़ा प्रखंड में ग्रामीण महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बावलवाड़ा, पाटिया, सागवाड़ा, कल्याणपुर और सुवेरी जोन से लगभग 150 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेरवाड़ा प्रखंड समन्वयक नारायण जोशी ने की जबकि मुख्य अतिथि कोजवाड़ा प्रशासक अनिता मीणा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएसएमएम से विजय जैन और ऊर्जा विभाग से मन्नालाल डामोर उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में नारायण जोशी ने ग्रामीण महिलाओं की पारंपरिक जीवनशैली में आ रहे बदलाव, नई चुनौतियों और उन्नत कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में सेवा मंदिर द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी नंदा परमार ने ग्रामीण महिला दिवस के उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यक्रम में आई विभिन्न जॉन की महिलाओं ने भी अपने विचार साझा किए।
         मुकेश नोटिया ने शिशु-माता स्वास्थ्य और पोषण पर जानकारी दी जबकि मांगीलाल कसोटा ने प्राकृतिक खेती, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पर्यावरण संरक्षण एवं जीवामृत निर्माण के उपयोग के बारे में बताया। मुख्य अतिथि अनिता मीणा ने अपने संबोधन में महिलाओं की बदलती जीवनशैली, आत्मनिर्भरता और प्राकृतिक खेती के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में मोहनलाल ननमा, धुलाराम गमेती, सुरेश डांगी, रसिक मीणा, दिनेश मेनात, उत्तम शर्मा, नरेश मीणा, रेखा डामोर, कमला डामोर, सुमित्रा कुंवर और मावाराम मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!