उदयपुर, 27 नवंबर : फतहनगर कस्बे में इंटाली चौराहे के पास 21 नवंबर को गोवंशीय बछड़े का सिर मिलने से क्षेत्र में तनाव फैल गया था। स्थानीय लोगों ने इसे गंभीर मामला मानते हुए पुलिस को शिकायत दी, जिस पर थाना फतहनगर ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल विशेष टीम गठित की और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरवाड़ा तथा एएसपी मावली के सुपरविजन में जांच आगे बढ़ाई।
पुलिस ने मौके से मिले सिर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया तथा आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान फतहनगर–आकोला मार्ग पर एक पुराना मृत बछड़ा भी मिला, जिसका भी पोस्टमार्टम करवाया गया। मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के अनुसार बछड़े की मौत पहले ही हो चुकी थी और जंगली मांसाहारी जानवर सिर को घसीटकर चौराहे तक ले आए। सीसीटीवी फुटेज ने भी इस तथ्य की पुष्टि की कि एक कुत्ता सिर को घटनास्थल तक लाया था।
इस बीच सोशल मीडिया पर 28 नवंबर को फतहनगर–सनवाड़ बाजार बंद का आह्वान किया जाने लगा। स्थिति बिगड़ने की आशंका पर पुलिस प्रशासन ने व्यापारिक संगठनों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पुलिस ने तथ्यों के साथ पूरे मामले का खुलासा किया, जिसके बाद किसी भी संगठन ने बंद का समर्थन नहीं किया।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांत रहने, अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया गया है।
