उदयपुर। उदयपुर राउंड टेबल-253 ने दर्शन डेंटल हॉस्पिटल के सहयोग से लखावली एफटीई स्कूल के 350 छात्रों के लिए एक दंत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जहां बच्चों की जांच की गई और बीएमआई किया गया।
अध्यक्ष अनीश चौधरी ने बताया कि दंत स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जानकारीपूर्ण सत्र डॉ. आयुषी पाठक और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि यह सामुदायिक सेवा कार्यक्रम इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाता है कि राउंड टेबल इंडिया बेहतर तरीके से समाज की सेवा कर सके और जरूरतमंदों और कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के जीवन में सुधार कर सके। इस अवसर पर मनन नाहर, तिलक कटारिया, अर्पित सिंह, अनुभव सिंघवी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम यूएमआरटी 349 के साथ मिलकर आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष सुमित गट्टानी, पुलकित चतुर्वेदी एवं अनुभव चौधरी थे।
राउंड टेबल इंडिया द्वारा 350 ग्रामीण बच्चों के लिए निःशुल्क दंत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
