उदयपुर। रोटरी क्लब वसुधा की की सदस्या किरण तलेसरा ने अपने पोते अकृ तलेसरा का जन्मदिन बेदला स्थित मूक बधिर विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया।
अध्यक्ष श्रीमती शरद राठौर ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय को राशन सामग्री वितरीत की। बच्चों को मिठाई फल प्रदान किये। उन्हें स्वच्छता के बारें में बताया। अपनी शारीरिक कमी को अपनी कमजोरी नहीं बनने दें पढ़ लिख कर अपनी जीवन शैली को जिम्मेदार नागरिक बन कर आगे बढ़ाए। यह मंत्र बताया। इस अवसर पर क्लब वसुधा की सचिव गरिमा बोरदिया, संगीता, रजनी शर्मा, सुरभि और अंजू सिंघवी, कनकलता, भावना मौजूद थी।
रोटरी वसुधा ने मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में खाद्य सामग्री वितरण की
