रोटरी आरएमबी के क्रॉस चैप्टर के पोस्टर का विमोचन

उदयपुर, 13 अगस्त। रोटरी क्लब आरएमबी के तत्वावधान में आगामी 31 अगस्त को होने जा रहे क्रॉस चैप्टर के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। यह जानकारही देते हुए आरएमबी उदयपुर के अध्यक्ष पुनित गखरेजा ने बताया कि 31 को होने वाले क्रॉस चैप्टर सेमीनार में देशभर से आरएमबी चैप्टर के सदस्य भाग लेंगे और नए स्टार्टअप, बिजनेस नेटवर्क की बारीकियों को समझाएंगे। इसी के तहत मंगलवार को इसके पोस्टर का अनावरण अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेन्द्र सिंह राठौड़ के करकमलों से हुआ। पोस्टर विमोचन के अवसर पर सचिव देवेन्द्र चौधरी, कार्यक्रम चेयर पर्सन रितु वैष्णव, को-चेयर अभिषेक सेठ, पुष्कर चौधरी, रेखा सोनी, मनीषा जैन, करण गर्ग और वैभव शर्मा आदि मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!