परी अभियान से बढ़ेगा महिलाओं में आत्मविश्वास- निवृत्ति कुमारी’
उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट द्वारा शुरु किया गया परी ई- ऑटो अभियान एक सराहनीय प्रोजेक्ट है, और ये निश्चित रूप से महिला स्वालंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
ये विचार निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने परी अभियान के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए। वे समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उदयपुर जैसे टूरिस्ट शहर के लिए यह एक गर्व का विषय होगा एवम पर्यटकों के मन पर ये महिला चालक अवश्य ही एक विशिष्ट छाप छोड़ने में सफल होंगी।
विशिष्ट अतिथि रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर डॉ.निर्मल कुणावत ने रोटरी क्लब एलीट को इस अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के प्रथम चरण को सफलता पूर्वक संपन्न करने पर बधाई दी और कहा कि रोटरी एलीट ने अपने 17 वर्षों के कार्यकाल में सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में सदा उल्लेखनीय कार्य करता आ रहा है। उन्होंने यह विश्वास प्रकट किया कि क्लब आगे चल कर ऐसे 50 ई ऑटो दान करने के अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेगा।
रोटरी क्लब एलीट के अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने बताया कि क्लब के परी अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में पांच प्रशिक्षित महिला चालकों को पिंक ई-ऑटो प्रदान किए गए हैं। जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और ऑटो का परिचालन कर अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। फतेहसागर की पाल पर आयोजित समारोह में प्रोजेक्ट के दान दाताओं को लाभार्थी महिला चालकों को ई- ऑटो की चाभियां सुपुर्द की और उसके बाद इस प्रोजेक्ट के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गई, जिसे मुख्य अतिथि निवृति कुमारी मेवाड़ ने गुलाबी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फील्ड क्लब पर समाप्त हुई। चार पहिया वाहन निर्माता महिन्द्रा कम्पनी के डीलर के.एस.मोटर्स द्वारा महिन्द्रा कम्पनी के महिंद्रा ट्रायो थ्री व्हीलर ओटो उपलब्ध कराये गये है।
रैली का नेतृत्व पुलिस की लेडी पेट्रोल टीम ने किया। रैली में सभी पिंक ई-ऑटो, आधार फाउंडेशन के वॉलंटियर्स, बी एन स्कूल की छात्राएं एवम रोटरी एलीट के सदस्य अपने वाहनों में सवार होकर शामिल हुए।
प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष चोरडिया ने जानकारी दी कि इन महिला ऑटो चालकों का चयन एवम प्रशिक्षण आधार फाउंडेशन द्वारा किया गया है जो इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन सहयोगी हैं। उन्होंने बताया कि अभी प्रथम चरण में पांच ऑटो से शुरुवात की जा रही है। यह प्रोजेक्ट क्लब का एक स्थाई प्रकल्प होगा और भविष्य में ई- ऑटो की संख्या में वृद्धि की जाएगी।
क्लब के सचिव अजय लोढ़ा ने जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट के लिए भारत की प्रख्यात ऑटो निर्माता कंपनी से उच्च गुणवत्ता के विशेष रूप से पिंक रंग के ऑटो मंगवाए गए हैं, को पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। समारोह का संचालन पूर्व अध्यक्ष सुनील लढा ने किया। प्रियंका चोर्डिया ने मुख्य अतिथि का परिचय प्रस्तुत किया।
अध्यक्ष श्रीमाली ने नगर के लोगों से इस अभियान को अपना समर्थन देने एवम इसका प्रचार प्रसार करने में सहयोग देने की अपील कि ताकि इन महिला चालकों का व्यवसाय अच्छा चले और वे अच्छी आय अर्जित कर अपनी आजीविका चला सकें। उन्होंने भरपूर सहयोग के लिए सभी दान दाताओं एवम क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।