’रोटरी क्लब युवा का साल भर चलने वाला सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट अल्पहार तीसरे चरण में  

उदयपुर। रोटरी क्लब युवा ने प्रोजेक्ट अल्पहार के तीसरे के तहत नाश्ते के लिए पौष्टिक भोजन का वितरण किया।
क्लब अध्यक्ष ंसगीता शर्मा एवं सचिव एश्वर्यासिंह ने बताया कि इसमें उदयपुर जिले के बेदला और नवाखेड़ा क्षेत्रों के सरकारी स्कूल शामिल थे। इस परियोजना चरण के लाभार्थी लगभग 30 बच्चे थे। इस परियोजना को रोटेरियन डॉ. योगेश पारीक (स्वास्थ्य-रोकथाम, इलाज और पोलियो चेयर) द्वारा उनकी बहन स्वर्गीय श्री प्रवीण पारीक की बेटी स्वर्गीय श्रीमती प्रेरणा पारीक की प्रेमपूर्ण स्मृति में उदारतापूर्वक प्रायोजित किया गया है। रोटेरियन पीयूष दशोरा (निदेशक-सामुदायिक सेवा गैर चिकित्सा) ने सरकारी स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!