रोटरी क्लब दृष्टि ने बावड़ी की सफाई कर चमकाया, पीने लायक बना पानी

उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि ने संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा की अगुवाई में आज अमरख जी महादेव स्थित ऐतिहासिक बावड़ी की सफाई कर उसे न केवल चमकाया वरन् उसका पानी पीने लायक बनाया। अब तक क्लब  7 बावड़ियों की सफाई कर चुका है।
डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब ने इस प्रोजेक्ट को सिग्नेचर प्रोजेक्ट के रूप में हाथ में ले रखा है। यह प्रोजेक्ट वर्ष पर्यन्त चलेगा। 2 अगस्त को शहर की 2 और बावड़ियों को साफ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट न केवल स्वच्छता का संदेश ेदता है वरन् हमारी सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण की भी प्रेरणा देता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!