उदयपुर। रोटरी क्लब वसुधा ने शहर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमें पौधरोपण,चिकित्सा सुविधा एवं स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम शामिल थे।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती शरद राठौड़ ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम आज हरे-भरे वातावरण में 50 पौधों का रोपण किया। इसके अतिरिक्त लगभग 80 रोगियों को न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. मणिका और सर्जन और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नरेंद्र तिवारी सहित प्रसिद्ध विशेषज्ञों से चिकित्सा सहायता प्रदान करवायी। क्लब की ओर से वंचित बच्चों को स्टेशनरी भी वितरित की। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया।
रोटरी क्लब वसुधा ने आयोजित किये विविध कार्यक्रम
