उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर का सत्र 2023-24 का आभार प्रदर्शन समारोह आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री प्रो. डॉ. मंजू बाघमार थी।
क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि क्लब ने इस वर्ष हैप्पी इन्डेक्स को ध्यान में रखकर सेवा कार्य किये। क्लब ने इस वर्ष 22 सदस्यों को शामिल कर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक कीर्तिमान बनाया। पूरे क्लब को डिजिटल वाइज करने पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की ओर से क्लब को सर्टिफिकेट से नवाजा गया। जिसके लिये रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की ओर से प्रश्ंासा पत्र भी प्राप्त हुआ। क्लब ने हर सदस्य की ख्ुाशी को ध्यान में रखा जिसका परिणाम यह मिला कि हर कार्यक्रम में सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति रही।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि प्रो.डॉॅ.मंजू बाघमार ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु बहुत प्रयास किये और उन्हें सशक्त बनानें हेतु अनेक कार्य प्रारम्भ किये है। बच्चों के विकास एवं महिला शिक्षा पर जोर देने हेतु कार्य किये जा रहे है। उनके लिये राज्य सरकार योजनायें बना रही है। महिलायें मजबूत होगी तो समाज मजबूत होगा। जिस पर कार्य जारी है।
समारोह को पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने भी संबोधित किया। प्रो.डॉ. बाघमार का परिचय डॉ. प्रदीप कुमावत ने दिया।
सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- क्लब को वर्ष पर्यन्त सेवाओं में सहयोग देने वाले सदस्यों सी.पी.तलेसरा,डॉ. प्रदीप कुमावत,महेन्द्र टाया,मानिक नाहर,निर्मल सिंघवी,तेजसिंह मोदी, गजेन्द्र जोधावत, आलोक पगारिया, अंशुल मोगरा, डॉ. एफ.एस.मेहता,डी.पी.धाकड़,प्रान्
क्लब की ओर से अध्यक्ष गिरीश मेहता व सचिव डॉ. विवेक व्यास को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। जिसका वाचन डॉ.प्रदीप कुमावत व आलोक पगारिया ने वाचन किया। अंत में सचिव विवेक व्यास ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया।
रोटरी क्लब उदयपुर का आभार प्रदर्शन समारोह आयोजित,सेवा सहयोगी हुए सम्मानित
