उदयपुर। रोटरी क्लब युवा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस रायकिया आवासीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़ी उदयपुर के स्कूली बच्चों के साथ आज अपना चार्टर दिवस मनाया।
क्लब अध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित इस आवासीय विद्यालय के लगभग 100 उत्साही बच्चों के लिए एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया। इस विद्यालय में मानव तस्करी से बचाए गए बच्चे रहते हैं। प्राचार्य नवीन चौधरी ने बताया कि ऐसी शारीरिक गतिविधियों का इन बच्चों पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी वात्सल्य और त्रिलोक की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बना दिया। इस अवसर पर क्लब सचिव एश्वर्यासिंह,सदस्य प्रावदा, यश, स्वाति व रक्षा मौजूद रहे।
रोटरी क्लब उदयपुर युवा ने मनाया अपना चार्टर दिवस
