रोटरी क्लब उदयपुर ने स्कूली बच्चों को दी स्टेशनरी

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज निकटवर्ती गांव कैलाशपुरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 100 जरूरतमंद विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा के तहत आवश्यक वस्तुएँ एवं स्टेशनरी प्रदान की।
क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य इन नन्हे विद्यार्थियों को  सुविधाएँ प्रदान करके उन्हें व विद्यालय को सक्षम बनाना है। बच्चों को स्कूल के दौरान उन्हें पौष्टिक भोजन मिले इसके लिये उन्हें लंच बॉक्स, उनकी गणितीय और ज्यामितीय पढ़ाई आसान करने के लिये ज्यामिति बॉक्स, उनके पैरों को आराम और सुरक्षा देने के लिये चप्पलें प्रदान की।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंधवी ने बताया कि यह पहल न केवल इन विद्यार्थियों की तात्कालिक जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि एक अनुकूल शिक्षण वातावरण भी प्रदान करती है, जिससे उन्हें अपनी शिक्षा और व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।
सचिव विनीत दमानी ने बताया कि इस पहल को आसान बनाने के लिये रोटेरियन महेंद्र खिमेसरा ने हर संभव सहयोग किया। कार्यक्रम में पूर्वाध्यक्ष वीरेन्द्र सिरोया व अन्य रोटेरियन सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!