उदयुर। रोटरी क्लब सूर्या की ओर से शहर के चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि मधु सरीन थी।
क्लब अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर डॉ.देवेंद्र सरीन,डॉ.अमित खंडेलवाल,डॉ. मोनिका शर्मा, डॉ. जयेश खंडेलवाल, डॉ.सुमित वार्ष्णेय, डॉ.पारुल वार्ष्णेय के साथ ही सीए वर्ग में राम कोगटा,निर्मल धाकड़,महेश मेनारिया,देवेंद्र पुंजावत, कामना पुंजावत,संगीता, संजय चंडालिया,पवन तलेसरा,राजेंद्र अग्रवाल का उपरणा,पौधा,और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सचिव शाहिद हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य अतिथि और क्लब सदस्य उपस्थित थे।
रोटरी क्लब सूर्या ने किया सीए और डॉक्टर्स का सम्मान
