उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि ने आज अपने सदस्यों के माध्यम से मींरा नगर व सुखेर स्थित मन्दिरों में स्थापित बावड़ियों की सफाई की, साथ ही मन्दिरों की भी सफाई कर उन्हें चमकाया गया। इसके साथ ही पिछले 3 माह में अब तक शहर के विभिन्न स्थानों की 13 बावड़ियों की सफाई की जा चुकी है। नवबंर माह के अंत तक कुल 21 बावड़ियों की सफाई करने का लख्य रखा है।
क्ल्ब की संरक्षिका डॉ.स्वीटी छाबड़़ा ने बताया कि क्लब ने इस वर्ष एक लक्ष्य हाथ में रखा है कि इस वर्ष शहर की प्राचीन बावड़ि़यों व मन्दिरों की बावड़ियों की सफाई कर उनके पानी को पीने लायक बनाना है। इस कार्य में क्लब को काफी हद तक सफलता मिल रही है। आज के इस कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने श्रमदान कर बावड़ियों व मन्दिरों की सफाई की।
रोटरी क्लब दृष्टि ने आज 3 बावड़ियों सहित अब तक 13 बावड़ियों की कि सफाई,21 का लक्ष्य
