उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि शहर को हरियाली से आच्छिदित करने हेतु विभिन्न स्थानों पर 10 से 17 जुलाई के बीच 500 पौधे रोपेगा।
क्लब की संरक्षिका डॉ. स्वीटा छाबड़ा ने बताया कि वन विभाग से प्राप्त 500 पौधों को आज मुख्य वन संरक्षक आर.क.ेजैन ने क्लब की चार्टर अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा, पूजा छाबड़ा, क्लब अध्यक्ष विक्रम आदित्य, सचिव मोहित राजानी, वर्लीन कौर, विशिष्ठ अतिथि प्रियंका कोठारी,उर्वशी को सौपें। ये पौधे शहर में आर.आर. डेन्टल कॉलेज सहित उन स्थानों पर रोपे जायेंगे जहां उनकी आवश्यकता है। उन स्थानों के स्थनीय निवासियों को उन पौधों के संरक्षण जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
रोटरी क्लब दृ ष्टि पौधरोपण सप्ताह के तहत रोपेगा 500 पौधें
