रोटरी क्लब अशोका द्वारा उदयपुर में मोटापे के प्रति जागरूकता हेतु विशेष ओबेसिटी कैंप का आयोजन

उदयपुर। शांतिराज हॉस्पिटल प्रा. लि. द्वारा रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका के सहयोग से एक विशेष ओबेसिटी कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर रविवार, 7 दिसम्बर को प्रातः 11:00 बजे से 1:00 बजे तक शांतिराज हॉस्पिटल, केसर कुंज मेन रोड, न्यू भूपालपुरा, उदयपुर में आयोजित होगा।
रोटरी क्लब अशोका अध्यक्ष रो राहुल माखीजा ने बताया की इस दौरान सभी लोगों को नि:शुल्क बॉडी कंपोजीशन एनालिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही सोनोग्राफी एवं लैब टेस्ट पर 20% की विशेष छूट दी जाएगी।
पूर्व अध्यक्ष रो मुकेश माधवानी ने बताया की शिविर में वरिष्ठ बैरियाट्रिक, लैप्रोस्कोपिक व रोबोटिक सर्जन डॉ.सपन अशोक जैन द्वारा मोटापे से जुड़ी समस्याओं, उपचार एवं जीवनशैली में बदलाव की जानकारी दी जाएगी।
रो डॉ विनीत छादवानी ने बताया की आज कल की जीवन शैली में मोटापा  बड़ रहा है जिस से काफ़ी शरीर की  समस्याएं भी  बड़ रही है  ।
शिविर  में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: +91 723005917, 0294-2481084, 2481085
यह कैंप समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी साबित होगा और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!