रोटरी क्लब अशोका द्वारा “नारी सशक्तिकरण अवार्ड समारोह” का आयोजन 2 अगस्त (शनिवार) को अशोका ग्रीन में

पोस्टर विमोचन संपन्न हुआ सहायक प्रांतपाल दीपक शर्मा द्वारा आज 
उदयपुर, 31 जुलाई। रोटरी क्लब अशोका की ओर से महिलाओं के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम “ नारी सशक्तिकरण अवार्ड” का आयोजन 2 अगस्त को शाम 6 बजे अशोका ग्रीन, 100 फीट रोड, शोभागपुरा पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उन प्रेरणास्पद महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर उदयपुर शहर का नाम रोशन किया है।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन राहुल माखीजा ने बताया ‘यह कार्यक्रम सिर्फ सम्मान का अवसर नहीं है, बल्कि समाज को यह संदेश देने का प्रयास है कि परिवर्तन लाने में महिलाओं की भूमिका सर्वोपरि है। हम ऐसे सभी सामाजिक कार्यों को सराहना देना चाहते हैं, जो निस्वार्थ भावना से किए जा रहे हैं।”
कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन का आयोजन आज हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से राहुल माखीजा, मुकेश माधवानी, गिरीश राजानी, दीपक शर्मा, भानु कुमार पूर्बिया, दिनेश अरोड़ा , रजनीश कुमावत उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
इस गरिमामयी आयोजन में शहर की अनेक जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी और सामाजिक योगदान देने वाली महिलाओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!