उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका की बैठक शनिवार को 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें रोटरी क्लब उदयपुर अशोका का सदस्यता अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गई।
क्लब के चार्टर अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत उदयपुर शहर के समाजसेवियों को साथ लाकर शहर में सेवा के कार्यों को गति दी जाएगी, साथ ही सदस्यता बढ़ाने के लिए भी शहर के समाजसेवियों को क्लब से जुड़ने का आव्हान किया जाएगा।
सचिव गिरीश राजानी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को क्लब की बैठक करने, विशेषकर युवा समाज सेवियों को क्लब से जोड़ने, सामाजिक कार्यों की गति बढ़ाने आदि को लेकर चर्चा कर निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राकेश सोमानी, रजनीश कुमावत, गोषित नागदा , राहुल माखीजा, जगदीश चन्द्र सोनी ,मोहम्मद अकबर , भानु कुमार पुरबिया , हरिओम पालीवाल, नागेंद्र शर्मा , विकास जोशी , कैलाश नेबनानी आदि मौजूद थे।
सदस्यता अभियान चलायेगा रोटरी क्लब अशोका- मुकेश माधवानी
