उदयपुर। रोटरी क्लब अशोका और रोटरी क्लब पन्नाधाय का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह आगामी शनिवार, 14 सितंबर को ताज जिंजर होटल में आयोजित होगा। रोटरी क्लब अशोका के पैट्रन रोटेरियन मुकेश माधवानी ने बताया कि यह समारोह हमारे दो क्लबों के बीच की मजबूत साझेदारी का प्रतीक है। हम मिलकर ‘सेवा परमो धर्म’ की भावना को और आगे बढ़ाएंगे। रोटरी क्लब पन्नाधाय के पैट्रन रोटेरियन भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी साझा जिम्मेदारी है कि हम उदयपुर में सामाजिक और सामुदायिक कार्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।
यह इंस्टॉलेशन समारोह इसी दिशा में हमारा पहला कदम है। उदयपुर के रोटरी परिवार के सभी सदस्यों और अतिथियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। यह भव्य आयोजन रोटरी इंटरनेशनल की वर्ष 2025-26 की थीम यूनाइट फॉर गुड के तहत होगा। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रज्ञा मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम में क्लब एडवाइज़र्स – पीडीजी रोटेरियन निर्मल सिंघवी (रोटरी अशोका) और डीजीएन रोटेरियन दीपक सुखाड़िया (रोटरी पन्नाधाय), और क्लब असिस्टेंट गवर्नर्स – रोटेरियन दीपक शर्मा (रोटरी अशोका) और रोटेरियन अनिल छाजेड़ (रोटरी पन्नाधाय) भी विशेष रूप से शामिल होंगे। इस समारोह में क्लब प्रेसिडेंट्स – रोटेरियन राहुल माखिजा (रोटरी अशोका) और रोटेरियन सुरभि खत्री (रोटरी पन्नाधाय) अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।
