‘रिदम ऑफ द ब्रश’ वार्षिक कला प्रदर्शनी आज

उदयपुर, 17 मई। विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल के चित्रकला प्रभाग की ओर से वार्षिक कला प्रदर्शनी रिदम ऑफ द ब्रश’ का आयोजन शनिवार को आयोजित किया जाएगा।

प्रदर्शनी संयोजक व चित्रकला प्रभाग की प्रभारी नीलोफर मुनीर ने बताया कि इस वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार सुबह 10 बजे विद्या भवन के सभागार में किया जाएगा। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र तायलिया होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया होंगी। मुनीर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य पुष्पराज राणावत करेंगे। इस वार्षिक प्रदर्शनी में विद्यालय के चित्रकला प्रभाग के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई विविध विषयों की पेंटिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी आमजनों के अवलोकनार्थ अपराह्न 3 बजे तक खुली रहेगी।

इधर, प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के कला विद्यार्थियों ने शुक्रवार को दिनभर तैयारियां की और तैयार की गई पेंटिंग को करीने से सजाया गया वहीं सभागार में आकर्षक रंगोली के माध्यम से इस वार्षिक आयोजन को अंतिम रूप दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!