रिदम डांडिया द्वारा ऑनलाइन नवरात्रि क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन

उदयपुर। प्रेशियस क्लब द्वारा आयोजित रिदम डांडिया नाइट की अमेजिंग सफलता के बाद सभी की डिमांड पर ऑनलाइन नवरात्रि क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया है।
क्लब की डायरेक्टर श्रीमती प्रीति चपलोत एवं क्लब की एग्जीक्यूटिव श्रीमती प्रियंका सिंघवी ने बताया कि इसमें एक माह से 90 वर्ष तक की महिलाओं के लिए नवरात्रि क्वीन का ऑनलाइन कंटेस्ट आयोजन किया गया है। इसमें चार केटेगरी 1 माह से 10 वर्ष,10 से 21 वर्ष, 21 से 45 वर्ष और 45 से 90 वर्ष तक की महिला नवरात्रि ड्रेस में सज धज कर अपनी फोटो ऑनलाइन भेजें। प्रत्येक कैटेगरी में काफी आकर्षक और सांत्वना पुरस्कार रखे गए।
इस अवसर पर संगिनी मेवाड़ की संस्थापिका रेखा जैन और इनरव्हील दिवास की पूर्व अध्यक्षा नयना सिसोदिया ने पोस्टर विमोचन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से सभी में अपनी संस्कृति के प्रति आकर्षण और नवीन ऊर्जा का संचार होता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!