डी पी एस उदयपुर का रेयांश बना स्टेट टॉपर

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा आठवीं के अत्यंत प्रबुद्ध व प्रतिभाशाली छात्र रेयांश जैन ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स तथा होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन जूनियर साइंस – 2025 में  समूचे राजस्थान राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने छात्र व अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य में भी उत्तरोत्तर प्रगति व सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य संजय नरवरिया ने बताया कि  यह परीक्षा पूरे भारत में नवंबर 2025 में 1705 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें रेयांश ने उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा में भाग लिया और कठिन परिश्रम व लगन से शीर्ष स्थान प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। उप प्राचार्य राजेश धाभाई तथा विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र व अभिभावकों को बधाई दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!