गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

उदयपुर, 20 जनवरी। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह तैयारियों की समीक्षा बैठक एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ एवं एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा की उपस्थिति में हुई।

बैठक में दोनों अधिकारियों ने महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। ध्वजारोहण, परेड, व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकी प्रदर्शन सहित बैठक व्यवस्था, पूर्वाभ्यास, पेयजल व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्वों के अनुसार अब तक की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्ण गरिमा, अनुशासन एवं समन्वय के साथ आयोजित किया जाए, ताकि कार्यक्रम का संदेश आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचे। बैठक में यूडीए सचिव हेमेन्द्र नागर, एसडीएम बड़गांव लतिका पालीवाल, नगर निगम उपायुक्त दिनेश मंडोवरा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!