विधानसभा चुनावों की समीक्षा, लोकसभा की तैयारियों पर चर्चा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के जरिए ली बैठक
उदयपुर, 20 दिसंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, स्वीप प्रभारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बैठक ली। इसमें हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के कामकाज की समीक्षा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर उदयपुर अरविन्द पोसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम शैलेष सुराणा, सीईओ व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ भी वीसी से जुड़े।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने सर्वप्रथम विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से संपादित होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने निर्वाचन के दौरान गठित विभिन्न सेल के कामों की एक-एक कर समीक्षा करते हुए प्रशंसा की। साथ ही व्यावdहारिक तौर पर सामने आई समस्याओं के निस्तारण को लेकर किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया। श्री गुप्ता ने कई जिलों में टेण्डर वोट की संख्या बढ़ने पर चिन्ता जाहिर की तथा उसके कारण टटोलने की बात कही। उन्होंने आने वाले चुनावों में इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने आगामी 6 जनवरी 2024 से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू होने वाले मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पर भी चर्चा करते हुए उसे गंभीरतापूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन आदि को लेकर पूर्ण सजगता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी पहुंचे। मतदाता अपना नाम सूचियों में सुनिश्चित करें, ताकि बाद में नाम कटने जैसी शिकायतें नहीं आएं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!