लोक अदालत में डिस्कॉम की शानदार उपलब्धि
डिस्कॉम ने निपटाए 10681 मामले इससे उपभोक्ताओं को करीब 9.03 करोड़ रुपयों की राहत
उदयपुर, 09 सितंबर। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत बड़ी राहत बनकर आई है। 09 सितंबर को आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक अदालत में अजमेर डिस्कॉम ने 8.27 करोड़ रुपयों का राजस्व अर्जन किया है। अजमेर डिस्कॉम ने लोक अदालत के माध्यम से 10681 मामलों का निस्तारण किया है। इनमें 9195 मामले स्थायी विद्युत कनेक्शन विच्छेद के तथा 1486 मामले बिजली चोरी या दुरुपयोग (वीसीआर) से संबंधित थे। इन प्रकरणों से डिस्कॉम को 8.27 करोड़ रुपयों की राजस्व प्राप्ति होगी तथा उपभोक्ताओं को करीब 9.03 करोड़ रुपयों की राहत प्रदान की ग़यी हैं।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन विद्युत प्रकरण वाले उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से राहत पहुंचाने के लिए अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्देश दिए गए थे। 09 सितंबर को आयोजित लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निस्तारित होने से अजमेर डिस्कॉम को करीब 8.27 करोड़ रुपयों की राजस्व की प्राप्ति तथा 10681 उपभोक्ता लाभान्वित हुए है।
प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि स्थायी कनेक्शन विच्छेद वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 143 उपभोक्ताओं से 8.87 लाख रुपये, अजमेर जिला सर्किल में 172 उपभोक्ताओं से 12.83 लाख रुपये, भीलवाड़ा सर्किल में 225 उपभोक्ताओं से 29.23 लाख, नागौर सर्किल में 668 उपभोक्ताओं से 88.9 लाख, झुंझुनू सर्किल में 1524 उपभोक्ताओं से 1.54 करोड़, सीकर सर्किल में 1267 उपभोक्ताओं से 65.01 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 446 उपभोक्ताओं से 22.85 लाख चित्तौड़गढ़ सर्किल में 1505 उपभोक्ताओं से 1.06 करोड़, डूंगरपुर सर्किल में 436 उपभोक्ताओं से 20.53 लाख, प्रतापगढ़ सर्किल में 770 उपभोक्ताओं से 36.16 लाख राजसमंद सर्किल में 469 उपभोक्तओं से 45.64 लाख तथा उदयपुर सर्किल में 1570 उपभोक्ताओं से 95.03 लाख रुपयों की अजमेर डिस्कॉम को राजस्व की प्राप्ति होगी।
इसी तरह बिजली चोरी व दुरुपयोग (वीसीआर) वाले प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से अजमेर सिटी सर्किल में 19 उपभोक्ता से 3.6 लाख, अजमेर जिला सर्किल में 10 उपभोक्ताओं से 85 हजार , भीलवाड़ा सर्किल में 278 उपभोक्ताओं से 16.97 लाख, नागौर सर्किल में 196 उपभोक्ताओं से 20.41 लाख, झुंझुनू सर्किल में 472 उपभोक्ताओं से 40.22 लाख, सीकर सर्किल में 403 उपभोक्ताओं से 51.36 लाख, बांसवाड़ा सर्किल में 18 उपभोक्ताओं से 1.88 लाख, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 5 उपभोक्ताओं से 73 हजार , प्रतापगढ़ सर्किल में 69 उपभोक्ताओं से 3.74 लाख, उदयपुर सर्किल में 14 उपभोक्ताओं से 1.85 लाख रुपयों की राजस्व की प्राप्ति अजमेर डिस्कॉम को होगी।
राजस्थान मिशन-2030 अभियान-जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम सोमवार को
जिला प्रशासन ने की कार्यशाला में सहभागिता की अपील
उदयपुर, 9 सितम्बर। राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत जिला, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, हितधारकों तथा नागरिकों के लिए ऑनलाइन संवेदीकरण (सेंसिटाईजेशन) कार्यक्रम 11 सितम्बर को शाम 4 बजे कलक्टेªट परिसर स्थित डीओआईटी में जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के चहुमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने एवं विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर वर्ष 2030 तक राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के लिए राजस्थान मिशन 2030 प्रारंभ किया गया है, इसी क्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं नागरिकों का अभियान के संबंध में संवेदीकरण के लिए जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन वीडियो कांफ्रेन्स (वीसी) के माध्यम से होगा। जिला कलेक्टर ने आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने और मिशन 2030 के लिए अपने सुझाव शामिल करने की अपील की है।
बीएलओ की 10 को मतदान केंद्रों पर उपस्थिति अनिवार्य
उदयपुर, 9 सितम्बर। मतदाता सूचियों के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान को लेकर 10 सितम्बर 2023 को जिले के आठों विधानसभा क्षे़त्रों के समस्त 2209 बूथों पर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहते हुए निर्वाचन से संबंधित कार्य संपादित करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम शैलेष सुराणा ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार को सतत निरीक्षण करते हुए बीएलओ की बूथों पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।