रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा इनवेस्टर एज्यूकेशन प्रोग्राम आयोजित
उदयपुर।रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा एक निजी होटल में इनवेस्टर एज्यूकेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसके मुख्यवक्ता वित्तिय सलाहकार पुनीत गखरेजा थे।
पुनीत गखरेजा ने बताया कि अपने जीवन को सुरक्षित रखनें के लिये जाने वाले प्लान के बारें में अपने पार्टनर को अवश्य बतायें ताकि किसी भी समय अनहोनी होने पर उस प्लान को उपयोग किया जा सकें। जीवन में फाइनेन्शियल प्लानिंग अवश्य करनी चाहिये। ईमआई के चक्कर मंे फंस कर अपने जीवन को बर्बाद न करें। भारत में हेल्थ सेक्टर में काफी ग्रोथ हो रही है। जिस कारण 21 वीं सदी में रिटायरमेंन्ट एक बहुत बड़ी चुनौती बनने वाली है। वर्तमान में यदि इसके बारें में नहीं सोचा परेशानी में पड़ जायेंगे।
पुनीत ने बताया कि जीवन का सही प्रबन्धन करने के लिये सर्वप्रथम बजट बनाना चाहिये और बाद में उसी अनुरूप अपने जीवन का संचालन करना चाहिये। प्रति माह कुछ न कुछ रकम की बचत की जानी चाहिये। आपका व्यवहार आपका वित्तिय प्रबन्धन करता है।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष मुकेश गुरानी ने अतिथियों का स्वागत किया। गुरानी ने बताया कि शीघ्र ही रोटरी क्लब मेवाड़ के सदस्यों का एक दल देश भ्रमण पर जायेगा।
कार्यक्रम में सहायक प्रान्तपाल योगेश पगारिया ने क्लब में शामिल हुए दो नये सदस्यों राजीव पोरवाल एवं अरूण पूर्बिया को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी।
21 वीं सदी में रिटायरमेंट है सबसे बड़ी चुनौती
