सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक मंच ने मनाया अपना 123वां द्वि- मासिक स्नेह मिलन ।

उदयपुर 09.02.2025
सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने अपना 123वां द्विमासिक स्नेह मिलन समारोह एम पी यू ए टी गेस्ट हाउस में डा. एल एस जैन की अध्यक्षता मे मनाया । श्रीमती नीतू सरूपरिया के स्वागत गीत के पश्चात् ईश वंदना *”ए मालिक तेरे बन्दे हम”* डॉ ए के गुप्ता ने की | श्रीमती डॉ पुष्पा गुप्ता ने सामुहिक राष्ट्र गीत *”वन्दे मातरम “* व गीत *”जलते हैँ जिस के लिए”* सुनाया । श्रीमति वंदना गुप्ता ने स्व अटल बिहारी वाजपाई की कविता सुनाई, श्रीमती शकुन्तला धाकड ने सन्देशात्मक *”शिव पार्वती सवाद “* सुनाया।  फिल्मी गानों मे श्रीमती मीतू कावडिया *” लग जा गले के फिर ये “* , डा. विमल शर्मा ने *” ए मेरे प्यारे वतन “* विपिन कावड़िया *”बेक़रार करके हमें यूँ ना जाइये “* अरूण सरूपरिया *”पल पल दिल के पास “* सहित 7 फिल्मी गीतों की मनोरंजक सुर लहरी सजी ।  डॉ पी सी कंठालिया व श्रीमती राजश्री चपलोत के चुटकुलो ने सभी को खूब गुदगुदाया |
इस माह जन्मे व विवाह बंधन मे बंधे सदस्यों के स्वस्थ्य व निरोगी जीवन के लिए डॉ ए एल तापड़िया के वैदिक मंत्रोचार के बीच तिलक व माला से बहुमान किया गया |
डा लक्ष्मी लाल धाकड़ परिवार की ओर से ताश का गेम हुआ जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये गये | उन्ही के स्नेहभोज पश्चात गत दिनों दिवंगत हुई स्व अनुसुया दशोरा को दो मिनिट मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गयी | आभार डॉ बी एल बसेर द्वारा ज्ञापित किया गया |
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!