उदयपुर। अखिल भारतीय विद्या परिषद द्वारा सोभागपुरा स्थित दी लिजेंड शूटिंग रेंज में आयोजित की गई राइफल एवं शूटिग प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित किये गये।
रेंज के निदेशक गजेन्द्रसिंह राणावत ने बताया कि राइफल शूटिंग प्रतियोगिता छात्र वर्ग में प्रथम हर्षवर्धन राठौर, द्वितीय शत्रुंजय सिंह, तृतीय भव्य वैष्णव एवं छात्रा वर्ग में प्रथम कनिष्का कंवर भाटी, द्वितीय माही शक्तावत, तृतीय रुत्वी पटवा रही। इसी प्रकार पिस्टल शूटिंग में छात्र वर्ग में प्रथम मनन, द्वितीय देवदत्त, तृतीय सक्षम उज्जवाल ने स्थान प्राप्त किया एवं छात्रा वर्ग में प्रथम दिव्या, द्वितीय महिमा शक्तावत ने स्थान प्राप्त किया।
राइफल व शूटिंग में छात्र-छात्रा वर्ग के विजेताओं के परिणाम घोषित
