आबकारी विभाग में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ करने का लिया संकल्प

उदयपुर, 10 नवम्बर। राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम’’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को आबकारी विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ करने का संकल्प लिया गया।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम’’ देश की आत्मा है। स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम के महत्व से हम सभी परिचित है, वर्तमान परिदृश्य में सभी को राष्ट्रीयता का भाव रखते हुए स्वदेशी को प्रोत्साहन देते हुए सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।
आबकारी भवन के सभागार में अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम’’ के 150 गौरवशाली वर्षां, स्वतंत्रता संग्राम, स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान एवं शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए राष्ट्रहित में स्वदेशी का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगीत ‘‘वंदे मातरम’’ का सामूहिक गान भी किया गया। कार्यक्रम में संचालन मनीष शर्मा ने किया। इस मौके पर वित्तिय सलाहकार सुनीता विजय, जिला आबकारी अधिकारी आदराम, ईपीएफ उपायुक्त प्रद्युम्न सिंह चुण्डावत, आबकारी विभाग के विभिन्न अनुभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!