उदयपुर। ऐश्वर्या ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में आज 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह महाविद्यालय परिसर में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम भंडारी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। प्राचार्य श्री सुरेश भट्ट द्वारा अतिथि डॉ .भंडारी का सम्मान और स्वागत किया गया। अतिथि डॉ. भंडारी ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम समन्वयक शमील शेख ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों आकृति, याना, हर्षित,खुशी पालीवाल, महक, विभव आमेटा और फरहान द्वारा देशभक्ति नृत्य, गीत, देशप्रेम से ओतप्रोत भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के प्राचार्य गजाराम सीरवी ने विद्यार्थियों को देशभक्ति मूल्यों, समग्र शिक्षा तथा जिम्मेदार नागरिकता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों को समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन विभा पारीक और खुशी पुरबिया द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन डाॅ. दीपिका राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थी, शिक्षक गण और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अंत में अल्पाहार का वितरण किया गया।
ऐश्वर्या ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
