रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उदय वृद्धाश्रम में मनाया गणतंत्र दिवस  

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उदय ने तारा संस्थान द्वारा संचालित बलीचा स्थित राजकीय वृद्धाश्रम में  20 से अधिक वरिष्ठजनों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर क्लब सचिव करण गर्ग ने ध्वजारोहण किया।
क्लब सचिव करण गर्ग ने बताया कि क्लब सदस्यों ने वृद्धाश्रम को अपना समर्थन दिया और भविष्य में भी सहायता जारी रखने का वादा किया। सदस्यों ने निवासियों के साथ देशभक्ति के गीत गाए, जिससे गर्मजोशी भरा और आनंदमय माहौल बन गया। समारोह में शालिनी भटनागर, गजेंद्र सिंह चूंडावत, डॉ. रितु वैष्णव, साक्षी डोडेजा, अशोक वीरवाल, डॉ. अनिता मौर्य, बृजभूषण नौसलिया और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!