उदयपुर, 5 जुलाई। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उदयपुर जिला इकाई ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. राम विलास पासवान की 78वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष दिनेश हाड़ा ने बताया कि स्व. पासवान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए दलित उत्थान के कार्यों की सराहना की गई। साथ ही, उदयपुर में भी दलित उत्थान के कार्य के लिए संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र छाजेड, ललित माहेश्वरी, बाल मुकुंद असावरा, यौवंतराज माहेश्वरी, दीपक जैन, चेतन प्रकाश जैन, हरीश नवलखा, शांति लाल जैन, कैलाश माली आदि उपस्थित रहे।