महाकाल कावड यात्रा व भव्य शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन

उदयपुर । श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा आज यहां महाकाल मंदिर प्रांगण में कावड यात्रा व एवं भव्य शोभा यात्रा के पोस्टर का विमोचन मुख्य अतिथि विफा के नरेन्द्र पालीवाल, लक्ष्मीकान्त जोशी, हिम्मतलाल नागदा व श्री महाकाल कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा की तैयारी के लिये पुरे शहर में धार्मिक संगठनो व सामाजिक संगठनों से महाकाल कावड यात्रा एवं शोभायात्रा में भाग लेने हेतु अपील की है, इस यात्रा हेतु शहर के समस्त देवालयो में कावड यात्रा के बैनर लगाये जा रहे है, इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि इस कावड यात्रा में पांच हजार से जयादा कावड यात्री महिला पुरूष के भाग लेने की उम्मीद है।
इस अवसर पर कावड यात्रा समिति के संयोजक मोहनलाल साहू ने बताया कि कावड यात्रा दि. 8 अगस्त, 2024, गुरूवार को गंगाजी के चैथे पाये गंगोदभव कुण्ड, आयड से प्रातः 10.30 बजे निकाली जावेंगी जिसका मार्ग गंगोद्भव कुण्ड से आयड पुलिया, अशोक नगर रोड, माताजी मंदिर से शक्ति नगर, टाउनहाॅल, सुरजपोल चैराहा, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चैक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चैक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, अम्बामाता मंदिरं, आयुर्वेद चैराहा से श्री महाकाल मंदिर पहुंचेगी ।
इस अवसर पर पोस्टर विमोचन के अवसर पर कावड यात्रा समिति के लक्ष्मीकान्त जोशी, हिम्मतलाल नागदा, भैरूलाल गायरी, भंवरलाल चैधरी, राजेश पालीवाल, सुरेश शर्मा, रणजीत शाकद्वीपीय, लव वर्मा, प्रेम औदिय, कन्हैयालाल नागदा व कावडयात्रा महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!