गर्मियों में पशुओं की देखभाल संबंधी लिफलेट का विमोचन एवं वितरण

उदयपुर, 24 मई। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान की ओर से बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए पशुपालकों के हितार्थ जनहित में पशुओं को गर्मी से बचाने की सलाह संबंधी लिफलेट का प्रकाशन करवाया गया। लिफलेट का विमोचन पशुपालन विभाग के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने किया। डॉ. छंगाणी ने कहा कि गर्मियों में पशुधन सुरक्षा एवं पशु उत्पादन को बनाए रखने की आवश्यक जानकारियां के लिफलेट पशुपालकों में वितरित किये जा रहे हैं। पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों द्वारा चेतक चौराहे पर लिफलेट का वितरण कर आमजन में हीट-स्ट्रोक एवं सन-स्ट्रोक से पशुओं के बचाव का प्रचार-प्रसार किया। लिफलेट में गर्मी में होने वाले पशु रोग एवं उनके निवारण की विस्तृत जानकारी दी गई है।

जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में
जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक सोमवार को

उदयपुर, 24 मई। उदयपुर जिले की प्रभारी सचिव व खान एवं पेट्रोलियम विभाग की शासन सचिव श्रीमती आनन्दी सोमवार 27 मई को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

स्कूटी योजना : आक्षेप पूर्ति 31 मई तक
उदयपुर, 24 मई। अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2023-24 में आवेदक 31 मई तक आक्षेपों की पूर्ति करवा सकते है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय की आवेदक छात्राएं 31 मई तक आवेदनों में पाई गई कमियों या आक्षेपों की ऑनलाइन पूर्ति कर अग्रेषित करना सुनिश्चित करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!