आज से मॉडल स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ : प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म आमंत्रित

प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया खेरवाड़ा ब्लॉक के सीबीएसई मान्यता प्राप्त एक मात्र अंग्रेजी माध्यम स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आज से प्रारंभ होगी। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार गोयल ने बताया कि यह विद्यालय ब्लॉक का एक मात्र ऐसा सरकारी विद्यालय है जो कई मायनो में दूसरे विद्यालयों से अलग है। यह केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है। प्राकृतिक वातावरण से भरपूर प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के लिए अलग-अलग आकर्षक भवन है। अत्याधुनिक कक्षा-कक्ष,लाइब्रेरी, अलग-अलग प्रयोगशालाएँ, कम्प्यूटर लेब,प्रोजेक्टर,बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय, पीने के लिए आर.ओ. का पानी आदि सुविधाएँ उपलब्ध है। इसके साथ ही सरकारी विद्यालयों की तरह मिड-डे मिल, छात्रवृति, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक,ट्रांसपोर्ट वाउचर जैसी समस्त सरकारी सुविधाएँ छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती है। क्योंकि इस विद्यालय का नया सत्र 1 अप्रेल से प्रारंभ होता है इसलिए प्रवेश की प्रक्रिया मार्च माह में आरंभ की जाती है ।इस हेतु प्रवेश पूर्व ही रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के लिए सीटों की संख्या निर्धारित है और कक्षा 1से 8 वी तक प्रवेश प्राप्त आवेदन से पात्रता अनुसार तथा 9 वीं कक्षा में प्रवेश परीक्षा द्वारा दिए जाते है। रजिस्ट्रेशन फार्म आज 1 मार्च से विद्यालय समय पर प्राप्त किए जा सकेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!