क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन शुक्रवार को उदयपुर में

उदयपुर, 21 अगस्त। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से होटल जस्टा सत्व रिज़ॉर्ट, सविना, उदयपुर में शुक्रवार को क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया जा रहा है। वार्तालाप का उद्देश्य, क्षेत्रीय मीडिया के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर, जिला स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों को केंद्र सरकार की योजनाओं और सम-सामयिक विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी देना है, ताकि वे अपने प्रचार माध्यम से लोगों को जागरूक कर सकें।

पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया कि श्री बाबूलाल खराडी, मंत्री, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान सरकार, मुख्य अतिथि होंगे एवं श्री ताराचंद जैन, विधायक, उदयपुर शहर तथा श्री फूलसिंह मीणा, विधायक, उदयपुर ग्रामीण विशिष्ट अतिथि होंगे । उन्होंने बताया कि 22 अगस्त 2025 को प्रातः 10.00 बजे से कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला के दौरान अनेक तकनीकी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर अतिरिक्त पी एफ आयुक्त अजित कुमार, एवं, भारतीय मानक ब्यूरो, राजस्थान प्रमुख श्रीमती कनिका कालिया उपभोक्ता संरक्षण में भारतीय मानकों की भूमिका के बारे में जानकारी देंगी । इसके अलावा सम्मेलन में राजकुमार मीणा, महाप्रबंधक एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर समिति राजस्थान, बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर के साथ ही जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर के अधिकारी  जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे । इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला, कार्यालय की गतिविधियों का ब्यौरा देने के साथ ही “वार्तालाप” के उद्देश्यों एवं केंद्र सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियों  के साथ-साथ समाचार पत्रों के पंजीकरण के बारे में भी प्रकाशकों को जानकारी देंगी।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला के समापन सत्र में पत्र सूचना कार्यालय और मीडियाकर्मियों के बीच बेहतर समन्वय को लेकर चर्चा होगी तथा पत्रकारों के सुझाव आमंत्रित किए जाएँगे। कार्यशाला में उदयपुर शहर  व जिले के अन्य कस्बों में कार्यरत 60 से अधिक मीडियाकर्मी भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!