उदयपुर, 1 नवम्बर। उदयपुर प्रवास के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मुद्रा विषयक पुस्तक ‘इंडियन पेपर मनी’ का अवलोकन किया और लेखक उदयपुर भूपेंद्र मल्हारा को अपने हस्ताक्षर एवं शुभकामनाएँ दीं।
यह पुस्तक उदयपुर निवासी नोट संग्रहकर्ता और लेखक भूपेंद्र मल्हारा द्वारा तैयार की गई है। शनिवार को उदयपुर में आरबीआई के आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में मल्हारा ने गवर्नर श्री मल्होत्रा से मुलाकात कर अपनी पुस्तक और मुद्रा संग्रह से संबंधित जानकारी दी। मल्हारा ने बताया कियह पुस्तक भारतीय कागजी मुद्रा के विकास, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और विभिन्न कालखंडों की मुद्राओं की विशेषताओं पर आधारित है, जो मुद्रा प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान करती है।
मल्हारा ने कहा कि “आज का दिन मेरे लिए एक यादगार पल रहा। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर द्वारा मेरी पुस्तक का अवलोकन और हस्ताक्षर मिलना मेरे संग्रह के लिए एक विशेष सम्मान है। मैं कई वर्षों से भारत सहित विदेशी करेंसी नोटों का संग्रह कर रहा हूँ, जिसमें अनेक दुर्लभ और ऐतिहासिक नोट शामिल हैं।”
