– कन्या पूजन में कन्याओं का हुआ पद प्रक्षालन
– डांडियों की खनक एवं माता रानी की भक्ति में झूमे भक्तजन
उदयपुर, 27 सितम्बर। कैट वूमेन विंग उदयपुर की ओर से स्वागत वाटिका में भव्य रास-डांडिया महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं मां दुर्गा की आरती से हुआ, जिसमें कन्याओं का पदपक्षालन एवं पूजन हुआ।
कैट विमेन विंग उदयपुर अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि यूसीसीआई अध्यक्ष एवं कैट नेशनल गवर्निंग काउंसिल मेंबर मनीष गलूंडिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता कैट उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष दिनेश चोरडिय़ा ने की, विशिष्ट अतिथि एनआईसीसी की डायरेक्टर डॉ स्वीटी छाबड़ा, स्वागत वाटिका डायरेक्टर विवेक मेनारिया एवं विवेक पाराशर थे। डांडिया विशेषज्ञ सुश्री नेहा शर्मा के निर्देशन में मनमोहक गरबा एवं डांडिया प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें सभी ने एक समान स्टेप्स से समा बाँध दिया।
सचिव डॉ सोनू जैन ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। कैट डांडिया क्वीन – उर्मिला मंडावत, बेस्ट ड्रेस अप फीमेल- योगिनी दक, बेस्ट डांडिया मेल- तपवन जायसवाल, बेस्ट डांडिया फीमेल – मधु जायसवाल, बेस्ट डांडिया कपल- चेतन मेहता एवं विजेता मेहता, बेस्ट गरबा ज्वेलरी क्वीन – नयना जैन, कैट डांडिया प्रिंस- अवीर सिंह छाबड़ा, कैट डांडिया प्रिंसेस – अनया कौर छाबड़ा, कैट सीनियर सिटीजन गरबा अवॉर्ड – मंजू बोर्डिया, कैट क्यूटेस्ट पार्टिसिपेंट्स – चार्ली बोर्डिया, बेस्ट एनर्जेटिक डांडिया कपल 1 लीना – उविष जायसवाल, 2 ऋतु भटनागर, 3 प्रीति जैन रहे। निर्णायक मंडल श्रद्धा गट्टानी एवं मधु सरीन थी।
स्वागत विजयलक्ष्मी गलूंडिया अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज ने किया तथा डॉ. सोनू जैन (सचिव) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। संचालन – रीवा नैनावटी ने किया। कार्यक्रम में चयनिका गलूंडिया, साक्षी भट्ट, रुखसाना साबुनवाला, रुचि चोरडिय़ा, ऋतु भटनागर, रुचि जैन, ज्योति सहगल, निकिता बर्मन, यामिनी सुराणा, रजनी कौर, विजेता मेहता, नवनीत कौर छाबड़ा, शर्मिला रमुका, ईनाक्षी पालीवाल, सोनम कालरा आदि की विशेष भूमिका रही। इस भव्य आयोजन में ढाई सौ से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
– डांडियों की खनक एवं माता रानी की भक्ति में झूमे भक्तजन
उदयपुर, 27 सितम्बर। कैट वूमेन विंग उदयपुर की ओर से स्वागत वाटिका में भव्य रास-डांडिया महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं मां दुर्गा की आरती से हुआ, जिसमें कन्याओं का पदपक्षालन एवं पूजन हुआ।
कैट विमेन विंग उदयपुर अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि यूसीसीआई अध्यक्ष एवं कैट नेशनल गवर्निंग काउंसिल मेंबर मनीष गलूंडिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता कैट उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष दिनेश चोरडिय़ा ने की, विशिष्ट अतिथि एनआईसीसी की डायरेक्टर डॉ स्वीटी छाबड़ा, स्वागत वाटिका डायरेक्टर विवेक मेनारिया एवं विवेक पाराशर थे। डांडिया विशेषज्ञ सुश्री नेहा शर्मा के निर्देशन में मनमोहक गरबा एवं डांडिया प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें सभी ने एक समान स्टेप्स से समा बाँध दिया।
सचिव डॉ सोनू जैन ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया। कैट डांडिया क्वीन – उर्मिला मंडावत, बेस्ट ड्रेस अप फीमेल- योगिनी दक, बेस्ट डांडिया मेल- तपवन जायसवाल, बेस्ट डांडिया फीमेल – मधु जायसवाल, बेस्ट डांडिया कपल- चेतन मेहता एवं विजेता मेहता, बेस्ट गरबा ज्वेलरी क्वीन – नयना जैन, कैट डांडिया प्रिंस- अवीर सिंह छाबड़ा, कैट डांडिया प्रिंसेस – अनया कौर छाबड़ा, कैट सीनियर सिटीजन गरबा अवॉर्ड – मंजू बोर्डिया, कैट क्यूटेस्ट पार्टिसिपेंट्स – चार्ली बोर्डिया, बेस्ट एनर्जेटिक डांडिया कपल 1 लीना – उविष जायसवाल, 2 ऋतु भटनागर, 3 प्रीति जैन रहे। निर्णायक मंडल श्रद्धा गट्टानी एवं मधु सरीन थी।
स्वागत विजयलक्ष्मी गलूंडिया अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज ने किया तथा डॉ. सोनू जैन (सचिव) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। संचालन – रीवा नैनावटी ने किया। कार्यक्रम में चयनिका गलूंडिया, साक्षी भट्ट, रुखसाना साबुनवाला, रुचि चोरडिय़ा, ऋतु भटनागर, रुचि जैन, ज्योति सहगल, निकिता बर्मन, यामिनी सुराणा, रजनी कौर, विजेता मेहता, नवनीत कौर छाबड़ा, शर्मिला रमुका, ईनाक्षी पालीवाल, सोनम कालरा आदि की विशेष भूमिका रही। इस भव्य आयोजन में ढाई सौ से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
5 Attachments • Scanned by Gmail
