नौकरी दिलाने के बहाने विवाहिता से दुष्कर्म

उदयपुर, 22 जून. शहर के सवीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वि​वाहिता के साथ धोखाधड़ी एवं दुष्कर्म की घटना हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हिम्मत कल्याण पुत्र भगवान कल्याण निवासी बंजारा बस्ती सेक्टर 6 उदयपुर ने पीड़िता को सफाई कर्मचारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर मिलने बुलाया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट लिखवाकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विद्युत विभाग की गाड़ी जलाने वालों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट
उदयपुर, 22 जून. शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत विभाग की गाड़ी जलाने के आरोप में बिजली विभाग ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात को बिजली आपूर्ति बाधित होने की वजह से गुस्साए लोगों ने हिरणमगरी स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में जाकर हंगामा किया। मौके पर बिजली विभाग के किसी अधिकारी को न पाकर लोगों ने वहां खड़ी विद्युत विभाग की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चार लोगों को चिन्हित ​किया है, जिनकी पहचान सुनील उर्फ सन्नी हरिजन निवासी सुखाड़िया नगर सेक्टर 3, हिरणमगरी निवासी छत्रपाल सिंह, हरिशमल और पुखराज के रूप में हुई है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!