रमेश चौधरी रोटरी के सर्वाेच्च पुरुस्कार से सम्मानित

उदयपुर। रोटरी प्रांत 3056 के प्रांतपाल डॉ निर्मल कुणावत की अनुशंसा पर रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ने स्वयं से ऊपर सेवा पुरुस्कार से उदयपुर के पूर्व प्रांतपाल रमेश चौधरी को सम्मानित किया।
डॉ. कुणावत ने बताया कि स्वयं से ऊपर सेवा पुरस्कार के साथ, रोटरी वर्षों से रोटरी के माध्यम से आपके द्वारा किए गए योगदान को मान्यता देती है और इस असाधारण उदाहरण का जश्न मनाती है कि प्रत्येक सदस्य कैसे बदलाव ला सकता है।
स्वयं से ऊपर सेवा करना लंबे समय से रोटेरियन की पहचान रही है जो महत्वपूर्ण तरीकों से अपने निकट और दूर के पड़ोसियों की मदद करने के लिए अपना समय और ऊर्जा समर्पित करते हैं।
रोटरी ने उन सदस्यों को पहचानने के लिए स्व-पुरस्कार से ऊपर की सेवा बनाई जो हमारे प्राथमिक आदर्श वाक्य को पूरी तरह से अपनाते हैं। पूर्व प्रांतपाल रमेश चौधरी को रोटरी के इस सर्वाेच्च पुरुस्कार से सम्मानित होने पर पूरा प्रांत गौरवान्वित है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!