हादसे के बाद उफना गुस्सा — बोलेरो को भीड़ ने फूंक डाला
डूंगरपुर, 10 जुलाईण्र क्षाबंधन की शाम… बहनों की कलाई पर राखी की डोर अभी ढीली भी नहीं पड़ी थी कि देवल गांव की सड़क पर खून की लकीर खिंच गई। रविवार शाम बोलेरो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर घायल हुए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण गुस्से में उबल पड़े और बोलेरो को आग के हवाले कर दिया।सदर थाने के एएसआई पोपटलाल के मुताबिक, देवल घोघरा फला निवासी सुनील घोघरा (40), पत्नी कमला, बेटे श्रवण (6) और जिगर (9), रोहनवाड़ा निवासी मुन्ना (30) पत्नी हितेश अहारी और बेटा निशांत (7) — सभी एक ही बाइक पर सवार होकर पाल पादर गांव से लौट रहे थे। दोपहर में वहां रक्षाबंधन का त्योहार मनाया था। शाम करीब 4 बजे उदयपुर रोड पर देवल गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, सवार लोग हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और चारों तरफ खून फैल गया।
मौके पर ही थम गई तीन की सांसें : हादसे में सुनील, बेटा श्रवण और निशांत की मौके पर ही मौत हो गई। कमला, मुन्ना और जिगर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जिगर को हालत नाजुक होने पर उदयपुर रेफर किया गया। बाकी दोनों का इलाज जारी है। हादसे के बाद गांव में आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया, खिड़कियां तोड़ीं और आग लगा दी। देखते ही देखते बोलेरो धू-धू कर जलने लगी, आसमान में काले धुएं का गुबार उठ गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो हालात पर काबू पाया गया।
खुशियों का त्योहार मातम में डूबा : कमला और मुन्ना सगी बहनें हैं। राखी बांधकर लौटते वक्त एक ही झटके में उन्होंने जीजा और दो भांजों को खो दिया, जबकि खुद खून से लथपथ अस्पताल पहुंचीं। गांव में जश्न की जगह चीख-पुकार और मातम का माहौल छा गया।