राजसमंद : उत्कृष्ट परिणामो के लिये समर्पित होकर कार्य करें – डॉ तरूण चौधरी राज्य परियोजना निदेशक

चिकित्सा संस्थानों में निरीक्षण के बाद बैठक में चिकित्सा अधिकारीयों को दिये निर्देश और सुझाव
राजसमंद, 8 मई। राज्य परियोजना निदेशक मातृ स्वास्थ्य एवं विभागीय जिला प्रभारी डॉ तरूण चौधरी ने पिछले तीन दिवस में जिले भर में किये संस्थानो के किये निरीक्षण उनमें पाई गई कमीयों एवं तत्काल किये जाने वाले सुधारो के साथ ही जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से समीक्षा की तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं विभागीय जिला स्तरीय अधिकारीयों एवं अन्य अधिकारी – कार्मिको की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा की चिकित्सा अधिकारी प्रभारी संस्थान में आने वाले मरीजो एवं उनके परिजनो के लिये जवाबदेह और जिम्मेदार है, इसलिये सभी चिकित्सा अधिकारी उनको ध्यान में रखकर अपने संस्थान को सूचारू संचालित करें। जिले में मैन पॉवर का तर्कसंगत तरीके से नियोजन तथा उपयोग के साथ ही चिकित्सा संस्थान के स्तर के अनुसार आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें मिले इसके लिये ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर से नियमित फिल्ड विजिट तथा सपोर्टिव सुपरविजन प्रदान करें।
उन्होंने जिले में निरीक्षण किये गये संस्थान पीएचसी जस्साखेड़ा, बग्गड़, बरार, मोही, ओड़ा, उपली ओडन, समीचा, गजपुर, सीएचसी खमनोर, झालो की मदार, रेलमगरा, दरीबा, बनेड़िया जिला चिकित्सालय नाथद्वारा के निरीक्षण को लेकर विस्तार से खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों एवं सम्बन्धित के साथ बैठक में विस्तार से चर्चा की तथा जहां तत्काल व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है तुरंत कार्यवाही कर अवगत करवाने के लिये निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि बिना समर्पण के उत्कृष्ट परिणाम असंभव है इसके लिये पूरी टीम को शत प्रतिशत समर्पित होकर कार्य करना पड़ेगा।
उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों से माईक्रो मोनिटरिंग के लिये निर्देशित किया तथा नियमित रूप से आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किये जा रहे कार्यो तथा पोर्टल पर अपडेट किये जा रहे डेटा को देखकर सतत समीक्षा के लिये निर्देशित किया।
इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने राज्य सरकार की फ्लेगशीप एवं व्यक्तिगत लाभ की  योजनाओं में कौताही बरतने वाले अधिकारी एवं कार्मिको के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी देते हुए लाडो योजना में पेडिंग भुगतान को अविलम्ब लाभार्थी को देने के लिये तथा आगे से कोई भी नवीन पेडेन्सी ना हो तथा तत्काल लाभार्थी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने मॉ वाउचर योजना में भी आ रहे गेप को दूर करने तथा शत प्रतिशत लाभार्थी गर्भवती महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने सैक्टरवार लाडो योजना एवं मां वाउचर योजना की वस्तुस्थिती को प्रस्तुत किया तथा कार्ययोजना बनाकर पेंडेन्सी को खत्म करने के लिये खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को मानको के अनुसार चिकित्सा संस्थान पर आयोजित करने तथा अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को प्रेरीत कर लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेन्द्र यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सारांश सबल, डॉ हितेन्द्र, डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ मदनलाल मुंड , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीएनओ, खंड कार्यक्रम प्रबंधक सहित सभी सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने किया साकरोदा पीएचसी का औचक निरीक्षण : सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने साकरोदा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया तथा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वहां उपस्थित स्टॉफ को संस्थान पर उपलब्ध सेवाओं में गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!