उदयपुर। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अंबेरी के पास हुआ। विधायक की कार को एक ब्लैक TUV ने टक्कर मारी, जिसमें सवार चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दुर्घटना में विधायक के साथ उनका पीए और ड्राइवर भी घायल हुए।
जानकारी के अनुसार, विधायक राजसमंद से एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात उदयपुर लौट रही थीं। हाईवे पर कट से अचानक दूसरी गाड़ी ने टर्न लिया और सीधे उनकी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के शीशे चकनाचूर हो गए और तीनों सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को तुरंत गीतांजलि हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां जांच में दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर पाया गया। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि अब वह खतरे से बाहर हैं और जल्द ही उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, जिला महामंत्री देवीलाल सालवी और जिला प्रवक्ता गोविंद दीक्षित अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
विधायक के पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि हादसे में पीए जय को सिर में चोटें आईं, जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और टक्कर मारने वाली गाड़ी में सवार चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान इमरान खान (33), उस्मान गनी (25), मोहम्मद इमरान (44) और सागर लोहार (21) के रूप में हुई है। सभी आरोपी उदयपुर के रहने वाले और पेशे से मैकेनिक हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे और विधायक का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि दीप्ति माहेश्वरी शनिवार को उदयपुर के गणगौर घाट पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रही थीं, लेकिन घर से करीब 10 किमी पहले ही यह हादसा हो गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।